22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: संस्कृत उपशास्त्री महाविद्यालय में शासी निकाय की हुई बैठक

प्रखण्ड के ऋषिकुल आश्रम संस्कृत उपशास्त्री कॉलेज में कमेटी के पूर्ण गठन के बाद बैठक का आयोजन किया गया.

Motihari: संग्रामपुर .प्रखण्ड के ऋषिकुल आश्रम संस्कृत उपशास्त्री कॉलेज में कमेटी के पूर्ण गठन के बाद बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महाविद्यालय के अध्यक्ष सह गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने की. अध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के आलोक में महाविद्यालय में शासी निकाय के पूर्ण गठन के बाद बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा की गई. विधायक ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रों की संख्या अधिक है जबकि उनको पढ़ानेवाले एकमात्र प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेंद्रनाथ द्विवेदी है. बैठक में सर्वसम्मति से महाविद्यालय के सफल संचालन के लिए सचिव मिथिलेश दीक्षित को विश्वविद्यालय से मार्गदर्शन मांगने का दिशा निर्देश दिया गया. ज्ञातव्य हो कि शासी निकाय के गठन में स्थानीय विधायक सुनील मणि तिवारी अध्यक्ष, मिथिलेश दीक्षित सचिव, अनुमंडल पदाधिकारी पदेन सदस्य, डॉ अश्विनी कुमार शर्मा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्रनाथ द्विवेदी को पदेन सदस्य, स्वामी हरदेवानंद सरस्वती दाता सदस्य शामिल हैं. मौके पर कमिटी के सदस्यों के साथ साथ स्थानीय मुखिया सुदीश प्रसाद, सुरेश महतो, दैनिक वेतन भोगी शिक्षक मुकुल कुमार पाण्डेय, अनुपम कुमार, सफाईकर्मी राहुल कुमार सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel