26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : देवघर के लिए आज से सरकारी बस सेवा शुरू

शिवभक्ताें के लिए खुशखबरी, बुधवार से सुल्तानगंज एवं देवघर के लिए सरकारी बस सेवा प्रारंभ हो रही है.

-सुबह 10 बजे देवघर के लिए करेगी प्रस्थान

मोतिहारी. शिवभक्ताें के लिए खुशखबरी, बुधवार से सुल्तानगंज एवं देवघर के लिए सरकारी बस सेवा प्रारंभ हो रही है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने मोतिहारी बस डिपो को दो बस दी है. एक बस मोतिहारी बस डिपो से सुबह 10 बजे सुल्तानगंज के लिए प्रस्थान करेगी, जो सुल्तानगंज होते हुए देवघर जाएगी. वहीं देवघर से दूसरी बस शाम 04 बजे मोतिहारी बस डिपो के लिए प्रस्थान करेगी. यानि एक बस अप एवं दूसरी बस डाउन चलेगी. दोनों बस डेली सर्विस प्रदान करेगी. मोतिहारी बस डिपो अधीक्षक पुष्पा सिन्हा ने बताया कि मोतिहारी एवं देवघर के बीच अप-डाउन में दो नयी डिलक्स बस चलायी जाएगी. यह बस टू-बाइ-टू पुश बैक सीट होगी. इस बस में 43 सीट होगी. सीट के पास मोबाइल चार्जिग प्वाइंट दिया गया है. बताया कि मोतिहारी से देवघर का किराया मात्र 445 रुपया रखा गया है. कहा कि श्रद्धालू शिवभक्तों को जलाभिषेक के लिए पवित्र गंगाजल भरने की सुविधा उपलबध कराने के उद्देश्य से बस सुल्तानगंज होते हुए देवघर जाएगी. कहा कि इसकी सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है तथा बस मोतिहारी डिपो में आ चुकी है. परमीट का काम भी पूरा हो चुका है. बस डिपो सुप्रीडेंट ने बताया कि टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गयी है.ऑनलाइन-ऑफलाइन टिकट का बुकिंग शुरू हो चुकी है. कहा कि विशेष जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते है.

क्या कहते है अधिकारी

देवघर के लिए बुधवार से सरकारी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.

पुष्पा सिन्हा, बस डिपो सुप्रीटेंडेंट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel