Motihari: पहाड़पुर. सांसद राधामोहन सिंह कृषि विज्ञान केंद्र परसौनी में अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत किसान संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गुरुवार को शामिल हुए. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्गों के कल्याण और सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए अब देश का अनुसूचित जाति समाज देश की प्रगति में अपनी अहम भूमिका के साथ सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सामाजिक सशक्तीकरण के तहत रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद पर आसीन कर देश का गौरव बढ़ाया. मोदी सरकार में आजादी के बाद पहली बार 12 केंद्रीय मंत्री एससी समुदाय से बनाये गए. अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम को संविधान में संशोधन करके और अधिक सशक्त बनाया गया. इस अवसर पर गोविन्दगंज विधायक सुनील मणि तिवारी , डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ अभय कुमार सिंह, डॉ आशीष राय प्रज्योत कुमार धनंजय सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है