Motihari: मोतिहारी. खेलो इंडिया टॉर्च टूर यात्रा दल गुरुवार को मोतिहारी पहुंचा जहां शहर के गांधी मैदान में जिला प्रशासन एवं खेल प्रेमियों ने स्वागत किया. .भारतीय खेल प्राधिकरण, खेल विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 का आयोजन पटना,गया,भागलपुर,राजगीर एवं बेगूसराय में किया जा रहा है.इसके व्यापक प्रचार प्रसार एवं जन जागरण के लिए बिहार के सभी जिलों में खेलो इंडिया टॉर्च दूर यात्रा 14 अप्रैल निकाली गयी है. टूर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. नगर आयुक्त श्री सौरभ सुमन यादव ने कहा कि बिहार में वर्ल्ड क्लास स्टेडियम का निर्माण किया गया है. खेल के विकास के लिए अलग से खेल मंत्रालय का गठन किया गया है. बिहार सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मेडल लाओ और नौकरी पाओ की योजना चला रही है. उप विकास आयुक्त शंशु शरण पाण्डेय ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. जिला खेल पदाधिकारी शुभम ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 में कुल 27 खेलों का आयोजन पटना,गया,भागलपुर,राजगीर एवं बेगूसराय में किया जा रहा है.पटना में सबसे अधिक 11 खेल जिसमें एथलेटिक्स, रग्बी, वॉलीबॉल, ई स्पोर्ट्स,बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, टेनिस, कुश्ती, जुडो, टेबल टेनिस रोड साइकलिंग शामिल है.वहीं राजगीर में चार खेल तलवारबाजी,हॉकी, भारतोलन, कबड्डी व गया में सात खेल- मलखंब, कलेरीपेटू, योगासन, गटका, खो खो, था गनटा, स्विमिंग तथा भागलपुर में दो खेल तीरंदाजी एवं बैडमिंटन तथा बेगूसराय में फुटबॉल का आयोजन कराया जा रहा है.इस खेल में भारत के सभी राज्यों के करीब दस हजार चयनित खिलाड़ी,टीम प्रशिक्षक, टीम प्रबंधन एवं 1020 तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है