Motihari: मधुबन.आंबेडकर जयंती पखवाड़े के अवसर पर शनिवार को भाजपा कार्यालय में दलित-महादलित चौपाल का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता सांगठनिक जिला ढाका के अनूसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष किशोरी बैठा ने किया. चौपाल को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा दलित व महादलित समाज के विकास के लिये सरकार काम कर रही है. केंद्र की मोदी सरकार के दलित समाज के उत्थान के लिये वह काम कर ही है,जो कभी कांग्रेस की सरकार में नहीं किया गया था. विधायक सह पूर्व सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा बाबा साहेब का अपमान किया गया. भाजपा ने दलित व महादलित समाज को सम्मान देने के साथ समाज के अग्रणी पंक्ति में शामिल किया है. विधायक ने कहा कि मुस्लिम लीग के साथ होकर पाकिस्तान गये योगेन्द्र नाथ मंडल ने दलित समाज को गुमराह करने का किया.बशर्ते वे पाकिस्तान के कानून मंत्री बने. आगे वे पाकिस्तान में इस कदर प्रताड़ित किये गये कि जिन्ना की मौत के बाद 8 अक्टूबर 1950 को मंत्रीमंडल से त्यागपत्र देकर वापस भारत लौटना पड़ा. कार्यक्रम को बथनाहां विधायक अनिल कुमार समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक छठू राम ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है