Motihari: सिकरहना. ढाका थाना पुलिस ने शराब ब्रिकी किये जाने की सूचना पर ढाका अनुमंडलीय अस्पताल के बगल में स्थित एक भुजा दुकान पर छापेमारी की. वहां पुलिस को दारू तो नहीं मिला, लेकिन एक कार्टन में रखी सरकारी दवा जरूर हाथ लगी. कुछ देर के लिए पुलिस भी भौंचक रह गयी कि भुजा के दुकान में सरकारी अस्पताल में वितरित किए जाने वाली दवा का क्या काम. सरकारी दवा हॉस्पिटल के बगल स्थित भुजा दुकान से बरामद होना कहीं कालाबजारी का मामला तो नहीं. दवा को जब्त कर ढाका पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा दी हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई हैं कि बरामद दवा की आपूर्ति कहां की गई थी.किसने दवा को प्राप्त किया था और बिना वितरित वह भुजा दुकान पर कैसे पहुंची. पुलिस ढाका अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढाका के प्रभारी से रिकॉर्ड देख दवा के संबंध में जानकारी देने को कहा हैं. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक के छुट्टी पर होने के कारण पुलिस को फिलहाल डिटेल पता नहीं चल पाया हैं. ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि बरामद दवा के संबंध में दुकानदार सहित अस्पताल के उपाधीक्षक वगैरह से बातचीत की गई हैं.पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है