बंजरिया. थाना क्षेत्र के पचरूखा पूर्वी पंचायत के खैराघाट में शनिवार संध्या में अचानक आग लगने से आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई. इस दौरान घर में रखे अनाज, कपड़ा, आभूषण, साइकिल समेत करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया है. ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. पीड़ित परिवारों में खैराघाट गांव निवासी सीमा देवी व सुगंन्ती देवी का नाम शामिल है. घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों का रो- रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार सीमा देवी की झोपड़ी में अचानक आग लग गयी. जब लोग समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते ही उक्त दोनों परिवारों के आधा झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी और आग बुझाने में जुट गए. ग्रामीणों के काफी प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. सीओ रोहन रंजन सिंह ने कहा कि घटना में दो लोगों का जलकर राख हो गया है. पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है