Motihari: पताही. प्रखंड के भाजपा कार्यालय बखरी में शुक्रवार को चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमे पीएम नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के नीतियों से प्रभावित होकर कपूर पकड़ी पंचायत के कसवा टोला के वार्ड सदस्य अनवारुल हक उर्फ राजू जी ने आधा दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया. विधायक ने कहा कि पूरे देश सहित चिरैया विधानसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का लहर चल रहा है. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए दो तिहाई बहुमत से जीत सरकार बनायेगी. मौके पर पूर्व मुखिया पप्पु सिंह, आंनद कुमार, संतोष पाठक सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है