Motihari: मोतिहारी. इंडिया गठबन्धन के द्वारा आहूत बिहार बंद को लेकर बुधवार को गोविंदगंज विधानसभा में अरेराज प्रखण्ड के हरदिया चौक को जाम किया गया.इस दौरान आवा-गमन ठप हो गया .गाडियों की लंबी-लंबी कतारे लग गई. इस कार्यक्रम में उपस्थित राजद नेता राजू पाण्डेय ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण को वापस लेना होगा. मतदाताओं को उनके मताधिकार से वंचित करने की साजिश को राजद पूरा नहीं होने देगा. इस बंदी में राजद के महेंद्र राय ,यूसुफ राय, कुणाल पांडेय ,बृजेंद्र तिवारी, विनय पांडेय, दीपक ठाकुर, आफताब आलम, मुस्लिम मियां, भूपन पटेल, संदीप ,अवनीश राकेश राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है