Motihari: घोड़ासहन. थाना क्षेत्र के बालापुर गांव में विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक आवासीय घर जल कर राख हो गया. वहीं घर में रखे दो लाख नगद, वस्त्र, आभूषण, अनाज सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए, जिसमें लगभग सात लाख रुपए का नुकसान हुआ. घटना गुरुवार की देर रात्रि की बताई जाती है. सूचना मिलते ही पहुंचे अग्निशमन दस्ता व ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित गृहस्वामी व बालापुर दक्षिणी टोला निवासी सुरेश साह ने बताया कि सभी परिजन घर का कुंडी बंद कर बगल के पड़ोसी के यहां मटकोर पूजा देखने के लिए गये थे. इसी बीच घर में लगे विद्युत बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने के कारण घर में आग लग गयी. राजस्व पदाधिकारी सकलदेव प्रसाद ने बताया कि जांच के लिए कर्मचारी को भेजा गया था. क्षति का रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है