Motihari: केसरिया. थाना क्षेत्र के फुलतकीया गांव में शार्ट सर्किट से शुक्रवार की रात घर में अचानक आग लगने से घर सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. अग्नि पीड़ित विनय साह ने बताया की रात करीब आठ बजे अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी, जिसमें बीस हजार रुपए नगद, अनाज, आभूषण, फर्नीचर सहित करीब दो लाख रुपये का सामान जल गये. पीड़ित के अनुसार शुक्रवार की रात अचानक उसके घर में आग की लपटें उठने लगीं, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोगों ने तुरंत पानी डालकर और अन्य उपायों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन विफल रहे. वहीं सूचना पर पहुंचे अग्निशमन के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है