रक्सौल . शनिवार की रात्रि करीब 12 बजे रक्सौल के दलित बस्ती में भीषण आग लग गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते कई घर इसकी चपेट में आ गए. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां पहुंची और रात भर मशक्कत के बाद सुबह तक आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही रक्सौल पुलिस व एसएसबी के जवान भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में स्थानीय लोगों की मदद की. इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. स्थानीय निवासी चंद्रिका मालिक ने बताया कि बस्ती में कई घरों में शादियों की तैयारियां चल रही थीं. शादी के लिए खरीदे गए कपड़े, गहने और अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गए. उन्होंने बताया कि सभी लोग शादी की तैयारियों में व्यस्त थे, तभी अचानक आग ने सबकुछ तबाह कर दिया. वहीं, अंचलाधिकारी शेखर राज ने बताया कि अगलगी की सूचना मिलते ही हल्का कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद बस्ती में अफरा-तफरी और मायूसी का माहौल है. प्रशासन ने प्रभावितों को राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है