24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: नाबालिग बच्चों को लेकर मुंबई जा रहे मानव तस्कर को किया गया गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन से मुंबई जाने वाली ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में मानव व्यापार के लिए मुंबई ले जाए जा रहे 4 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया है.

रक्सौल . रेलवे स्टेशन से मुंबई जाने वाली ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में मानव व्यापार के लिए मुंबई ले जाए जा रहे 4 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. राजकीय रेल पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर, बचपन बचाओ आंदोलन आदि की संयुक्त टीम के द्वारा ट्रेन मे चेकिंग के दौरान 4 नाबालिग बच्चों और तीन मानव तस्करों को संदेह के आधार पर संपर्क में लिया गया. काउंसलिंग के दौरान पता चला कि दो बच्चे नासिक बैग फैक्ट्री, एक बच्चे मुंबई बैग फैक्ट्री, और एक बच्चा इंदौर में जड़ी फैक्ट्री में मजदूरी करने जा रहे थे. सभी बच्चे को 6 से सात हजार रुपए मिलते और खाना रहना उसी में एक बच्चे के परिवार वालों को दस हजार रुपए एडवांस के रूप में ठेकेदार द्वारा दिया गया था. सभी बच्चे पूर्वी चम्पारण जिला के रहने वाले थे उनका उम्र 12 वर्ष से 15 वर्ष के बीच की थी. ठेकेदार भी पूर्वी चम्पारण जिला के रहने वाले है बच्चे को लाने के लिए उनका ठेकेदार द्वारा कहा गया था उनका काल्पनिक नाम मो इजरायल, संग्रामपुर थाना, मो. अफसारुल, छौडादानो थाना, मो साजिर आलम ढाका थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इसके बाद अगली प्रक्रिया करते हुए बच्चे व व्यक्ति को राजकीय रेल थाना रक्सौल को सुपुर्द कर ले जाने वाले व्यक्तियों पर रेलवे सुरक्षा बल सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई. रेल थानाध्यक्ष पवन कुमार द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में लिया गया और चारों बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति पूर्वी चम्पारण के समक्ष प्रस्तुत कर बाल गृह में आवासित करने के लिए चाइल्ड लाइन व बीबीए को सुपुर्द किया गया और इस मामले को लेकर एक प्राथमिकी रेल थाना रक्सौल में दर्ज किया गया. इस अभियान में प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, अभिषेक कुमार, उमेश कुमार श्रीवास्तव, बचपन बचाओ आंदोलन से शिवपूजन कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के राजनाथ पांडे सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel