Motihari : मोतिहारी. मुफस्सिल के बड़हरवा गांव में पिछले महिला की हत्या कर शव गायब करने के मामले का आरोपी मिंटुलाल यादव ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. पुलिस उसपर लगातार दबिस दे रही थी. पकड़े जाने की डर से उसने कोर्ट में पहुंच आत्म समर्पण कर दिया. बताते चले कि पिपराकोठी के बलथरवा की रहने वाले रामबाबु राय ने अपनी बेटी की शादी बड़हरवा गांव मिंटलाल यादव से की थी. इस दौरान बबीता गायब हो गयी. इसको लेकर उसके पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें मिंटुलाल सहित पांच को आरोपित किया. उसने बबीता की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया था. प्राथमिकी के करीब पांच दिन बाद छौड़ादानो के बंजारी स्थित डोर नदी के पास बोरा में कस फेंका हुआ महिला का एक शव मिला. उसकी पहचान बबीता के रूप में की गयी. अपर थानाध्यक्ष शशिभुषण कुमार ने बताया कि आरोपी मिंटुलाल को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है