30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षिका पत्नी की हत्या करने के मामले में पति को उम्रकैद

शिक्षिका पत्नी की चाकू गोंदकर हत्या मामले में दोषी पाते मृतक के पति को आजीवन कारावास व दस हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनायी गयी है.

मोतिहारी.द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवधेश कुमार ने पति द्वारा अपनी शिक्षिका पत्नी की चाकू गोंदकर हत्या मामले में दोषी पाते मृतक के पति को आजीवन कारावास व दस हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनायी है. अर्थ दंड नहीं देने पर अतिरिक्त सजा काटनी होगी. सजा आदापुर थाना के मूर्तिया निवासी अरुण पासवान को हुई. मामले में जख्मी अंजू देवी के बयान पर घोड़ासहन थाना कांड संख्या 385/2015 दर्ज हुई. जिसमें उसके पति अरुण पासवान, भैसुर अशोक पासवान सहित चार नामजद किए गए थे. जिसमें उसने कही थी कि वे नव सृजित प्राथमिक विद्यालय कोनवा टोला घोड़ासहन में प्रधान शिक्षिका है. वह अपने मायके में पिता के साथ गांधीनगर घोड़ासहन में रहती है. 24 अक्तूबर 2015 की रात्रि करीब 10 बजे उसके पति अरुण पासवान अपने साथ नशा मिला मिठाई लेकर आए. वे सभी को मिठाई खिलाया, मिठाई खाकर सभी लोग बेहोश हो गए. उसी दौरान बेहोशी के हालात में उसके पति ने गला में गमछा लपेटकर घसीटते हुए बाहर दूसरे गली में ले गया. जहां चाकू से गोंदकर उसे मरा समझकर भाग गया. सुबह में उसका नाबालिग पुत्र देखा और हल्ला किया. तब परिजन गंभीर हालत में मोतिहारी निजी अस्पताल में लाया, जहां इलाज के दौरान घटना के चौदह दिन बाद शिक्षिका अंजू देवी की स्थिति गंभीर हो गई और 7 नवंबर 2015 को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने अनुसन्धान के बाद मृतक के पति व भसूर के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित किया. सत्रवाद संख्या 325/2016 विचारण के दौरान अपर लोक अभियोजक सुदामा बैठा ने नौ गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत कर अभियोजन पक्ष रखा. न्यायाधीश ने दोनों पक्षों के दलीलें सुनने के बाद मृतक के पति अरुण पासवान को दोषी पाते हुए उक्त सजा सुनया. वहीं दूसरे अभियुक्त अशोक पासवान को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया.तुरकौलिया. आंगनबाड़ी सहायिका ने फंदे लगा की आत्महत्या तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के उप सरपंच रामलखन साह की पतोहु कंचन कुमारी ने गुरुवार की देर रात गले में फंदा डाल आत्महत्या कर ली है. वह सेमरा टोला के धर्मेंद्र साह की पत्नी है. जो आंगनबाड़ी केंद्र 186 पर सहायिका के रूप के कार्यरत थी. मृतक महिला की मौसी ने बताई कि उसके घरवाले से जमीन को लेकर विवाद था. जिसके कारण वह दबाव में आकर आत्महत्या की होगी या उसकी हत्या कर दिया गया होगा. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को धर्मेंद्र के बरामदे से बरामद कर पोस्टमार्टम में भेजी है. मामले को रफा दफा करने के लिए गांव में पंचायत चल रही है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि शव के गले में काला निशान दिख रहा था. आवेदन अभी नही मिला है.आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel