Motihari: कल्याणपुर. नवगठित प्रखंड बीस सूत्री की बैठक गुरुवार को शिवशंकर दूबे की अध्यक्षता एवं बीडीओ चन्द्रगुप्त कुमार बैठा के संचालन में प्रखंड स्थित सभागार में हुई. केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि आप सभी सदस्यों पर विकास की जिम्मेदारी है. प्रत्येक पंचायत के लिए छह माह में विकास क्या करना है, मेरी भी जहां आवश्यकता होगी वहां मदद करुंगी. उपाध्यक्ष मुक्ती नारायण सिंह ने कहा कि बैठक के बाद भी अपनी समस्या के लिए पदाधिकारियों से मिले. जरुरत पड़ने पर हम सब लोग आपके साथ चल समस्या का समाधान करायेंगे. सदस्य रामकिशोर कुशवाहा, सुरेन्द्र साह, रामचन्द्र प्रसाद ने बंद जल नल का मुद्दा उठाया. इनलोगों ने कहा कि प्रखंड में कितने जल नल खराब पड़े हैं या बंद है. विभाग इसकी सूची उपलब्ध करायें. मौके पर सीओ रणधीर प्रसाद,आरो आलका अनु, उपाध्यक्ष मुक्ती सिंह, रामचन्द्र साह,दसई यादव, ब्रजेश कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है