26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : नगर निगम टैक्स के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली, गिरफ्तार

मुफस्सिल थाने के कुंआरी देवी चौक के पास मालवाहक गाड़ियों से नगर निगम टैक्स के नाम पर अवैध वसूली करने वाले सिंडिकेट का एक बदमाश पकड़ा गया.

Motihari : मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के कुंआरी देवी चौक के पास मालवाहक गाड़ियों से नगर निगम टैक्स के नाम पर अवैध वसूली करने वाले सिंडिकेट का एक बदमाश पकड़ा गया. गिरफ्तार बदमाश निखिल कुमार शहर के कोल्हुअरवा मोहल्ले का रहने वाला है. पूछताछ में उसने सिंडिकेट से जुड़े चार अन्य के नाम का खुलासा किया है, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, तीन की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस अपने बयान पर निखिल कुमार के अलावा छतौनी के मनीष जायसवाल, मुफस्सिल बड़हरवा के अजय किशोर यादव, रघुनाथपुर के युगल किशोर प्रसाद के विरुद्ध नामजद व अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है. फरार तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

बताते चलें कि दो रोज पहले सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें नगर निगम टैक्स के नाम पर गाड़ियों से अवैध वसूली करने वाले व गाड़ी मालिक के बीच बातचीत का था. गाड़ी मालिक टैक्स वसूली का विरोध कर रहा था, जबकि टैक्स वसूलने वाला मानने को तैयार नहीं था. ऊपर से लेकर नीचे तक पैसा देने की बात कह रहा था. जिसके बाद गाड़ी मालिक ने नगर व मुफस्सिल थाना को सूचना दी. नगर पुलिस ने इलाका मुफस्सिल थाना का बता कार्रवाई करने से कन्नी काट ली थी. ऑडियो में पुलिस की कन्नी काटने वाली बात स्पष्ट सुनाई दे रहा था. सोशल मीडिया पर गाड़ी मालिक, टैक्स वसूली करने वाले व पुलिस की बातो को सुन एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने एएसपी शिवम धाकड़ को जांच की जिम्मेवारी सौंपी. आरोप सत्या पाये जाने के बाद टैक्स वसूली सिंडिकेट के एक बदमाश को छापेमारी कर पुलिस ने दबोच लिया. एसपी ने कहा कि सिडिंकेट से पुलिस के तालमेल की जांच भी करायी जा रही है.किसी भी पुलिस कर्मी की संलिप्तता सामने आयी तो कठोर व कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

नगर निगम में हेराफेरी करने वालों की बनाई जा रही सूची

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि नगर निगम के ब्रोकर या धांधली करने वालों की सूची बनायी जा रही है. सूची बनाने के बाद उनकी संपत्ति का आकलन भी किया जायेगा. गलत धंधे में संलिप्त होकर अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को जब्त किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर थाना की संलिप्तता भी सामने आयी तो वैसे पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel