26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: आइएनसी की टीम ने एएनएम स्कूल का किया निरीक्षण

इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आइएनसी) की टीम ने बुधवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल का निरीक्षण किया.

Motihari: मोतिहारी. इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आइएनसी) की टीम ने बुधवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल का निरीक्षण किया. दिल्ली से आयी दो सदस्यीय टीम एएनएम नर्सिंग स्कूल का मान्यता को फिर से बहाल करने के लिए मापदंडों को परखने पहुंची थी. टीम के अधिकारी सरस्वती देवी व वीणा बनी ने एएनएम स्कूल के उपलब्ध सुविधाओं और शिक्षण व्यवस्था, स्कूल संचालन के एरिया का मूल्यांकन किया. इस दौरान टीम ने स्कूल के वर्ग कक्ष, पुस्तकालय सहित पेयजल व शौचालय की सुविधाओं सहित कार्यालयों का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में भवन के ग्राउंड फ्लोर पर डीएनबी, डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के कब्जा पर असंतोष व्यक्त किया. साथ ही शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भवन में संचालित इन कार्यालयों को खाली कराने का निर्देश दिया. टीम ने पाठ्यक्रम, शिक्षकों की योग्यता और छात्रों की पढ़ाई के स्तर के बारे में भी जानकारी ली. इनमें एएनएम स्कूल के प्राचार्य संतोष तालिकोटी सहित शैक्षणिक कर्मी के योग्यता व उनके प्रमाण-पत्र का भी रिव्यू किया. निरीक्षण के दौरान, टीम ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के साथ बैठक भी की. मौके पर स्कूल के प्रधान सहायक संजय कुमार, शैक्षणिक कर्मी महेश खोखर, मीणा लाल, मेरीनीला सोरेन, पकल ज्योति सहित अन्य उपस्थित रहे. इधर टीम ने सदर अस्पताल के डीएस डॉ एस एन सत्यार्थी व अस्पताल प्रबंधक कौशल किशोर दुबे के साथ बैठक की. वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सीय व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली. पिछले 10 साल से इंस्पेक्शन को नही आयी टीम

एएनएन स्कूल का पिछले 10 साल से इंस्पेक्शन नहीं हुआ है. बीएनसी की टीम इंस्पेक्शन के लिए आयी ही नहीं, जबकि नियमनुसार स्कूल का मान्यता को बहाल रखने के लिए वार्षिक निरीक्षण होना आवश्यक है. इसके लिए स्कूल के संबंधित प्राचार्य की जिम्मेवारी बनती है कि वह मान्यता देने वाले संबंधित संस्थान से संपर्क करे. एएनएम स्कूल के प्राचार्य संतोष तालिकोटी ने बताया कि स्कूल रिकॉर्ड के मुताबिक साल 2014 में स्कूल का इंस्पेक्शन हुआ. उसके बाद से मान्यता मापदंड परखने को कोई टीम नहीं आयी.

आइएनसी मान्यता प्राप्त स्कूल के छात्राएं देश -विदेश में दे सकेंगे सेवा

आइएनसी मान्यता के लिए पहली बार मोतिहारी एएनएम स्कूल ने पहल की है. स्कूल प्रबंधन ने राष्ट्रीय स्तर पर आइएनसी मान्यता के लिए आवेदन किया, जिसके आधार पर केंद्रीय टीम जांच को पहुंची है. बताया जाता है कि आइएनसी से मान्यता प्राप्त होने पर मोतिहारी एएनएम स्कूल के पास आउट छात्राओं का भविष्य बेहतर होगा. छात्राओं को देश सहित विदेशों में सरकारी व नीजी संस्थाओं में सेवाओं के लिए वैध मान्यता प्राप्त होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel