22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की होगी भारी जीत: ललन चौधरी

आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में इंडिया गठबंधन की भारी जीत होगी, जिसमें भारत की कम्युनिस्ट पार्टी( मार्क्सवादी) भूमिका अदा करेगी.

मोतिहारी. आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में इंडिया गठबंधन की भारी जीत होगी, जिसमें भारत की कम्युनिस्ट पार्टी( मार्क्सवादी) भूमिका अदा करेगी. उक्त बातें भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा आयोजित चांदमारी स्थित जिला कार्यालय में जिला कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी राज सचिव कामरेड ललन चौधरी ने कहीं. श्री चौधरी ने जनता के सवालों पर निचले स्तर पर आंदोलन करने हेतु योजना तैयार कर आंदोलन में लग जाने हेतु कार्यकर्ताओं से अपील की. उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा 400 से 1100 ₹ सामाजिक सुरक्षा पेंशन किए जाने पर चर्चा करते हुए कहा कि सड़क से लेकर विधानसभा तक माकपा के द्वारा आंदोलन करने के परिणाम स्वरूप राज्य सरकार ने यह ऐलान किया है जो ना काफी है. बैठक में जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा जिला के अंदर किए गए कामों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर जिला कमिटी सदस्यों ने विस्तार से बहस कर प्रतिवेदन को पास किया. साथ ही आगामी 9 जुलाई के मजदूर आंदोलन को समर्थन करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही जिले के सभी 12 विधानसभा क्षेत्र में 1 जुलाई से चुनाव अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता राजमंगल प्रसाद एवं संचालन जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने की. बैठक में धनंजय पूरी, अशोक पाठक, बंकिम चंद्र दत्त, मुकेश कुमार, संतोष कुमार ,मोहम्मद एजाज उल हक, हरेंद्र प्रसाद सिंह, अनिल कुमार, निर्मला चांदनी, ध्रुव त्रिवेदी, दिलीप कुमार, सुरेश सिंह, संजीव कुमार दुबे, मोहम्मद आदाब अंसारी, ब्रजकिशोर गुप्ता सहित अन्य लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया. अंत में पूर्व विधायक कामरेड रामाश्रय सिंह के संबोधन से बैठक संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel