Motihari: रक्सौल. नेपाल के पर्सा जिला की पुलिस ने वीरगंज महानगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 गंडकचौक से छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. वीरगंज से नारायणघाट जा रही एक इलेक्ट्रिक सवारी कार को रोककर चेकिंग किए जाने के दौरान पूर्वी चंपारण जिला के ढाका थाना अंतर्गत फुलवरीया गांव निवासी 30 वर्षीय मो. रियाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी व्यक्ति चावल के बोरा में नशीली दवा की खेप लेकर जा रहा था. उसके पास से ट्रामाडोल 50 एमजी का कुल 5990 पीस बरामद किया गया गया है. इस मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर नेपाल पुलिस की टीम आवश्यक पूछताछ कर रही है. इसकी पुष्टि जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के प्रवक्ता डीएसपी किशोर लम्साल ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है