Motihari: मोतिहारी.शहरी क्षेत्र के वार्डों में विकास के कार्य निर्माण की प्रगति का नगर निगम मेयर प्रीति कुमारी ने सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान महापौर ने वार्ड संख्या 22 में जारी नाला एवं सड़क निर्माण कार्य और हेनरी बाजार स्थित पानी टंकी के समीप नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान महापौर ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की जानकारी ली. वहीं संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मौके पर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने निर्देश देते कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेंगी. मेयर ने बताया कि वार्ड 22 में इन विकास कार्यों के पूर्ण हो जाने से क्षेत्र में लंबे समय से बनी जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा. वहीं हेनरी बाजार में निर्माणाधीन शौचालय के निरीक्षण के दौरान कहा कि नगर निगम का उद्देश्य है कि व्यावसायिक क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सार्वजनिक सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए, जिससे नागरिकों और व्यापारियों दोनों को सुविधा मिले. कहा कि नगर निगम मोतिहारी नागरिकों की सुविधा और शहर के सौंदर्यीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है और आने वाले दिनों में शहर के अन्य सभी प्रमुख स्थानों पर सुविधाएं विकसित की जायेगी, इसको लेकर काम चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है