Motihari: मोतिहारी. एक दिन में एक करोड़ का डाक जीवन बीमा प्रीमियम अर्जित करने को लेकर डाक अधीक्षक डॉ आशुतोष आदित्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को डाकिया एवं एमटीएस सहित अन्य कर्मचारियों की बैठक हुई. बैठक में डाक अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों को इस अभियान में लग जाने की सलाह दी. सर्वसम्मति से 18 जून को निर्धारित किया गया. उन्होंने कहा कि ग्राहकों को सरल एवं सुलभ तरीके से अपनी सेवाओं को देने का हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया. कहा कि आज के समय में जहां सभी निजी कंपनियां कम वेतन पर भी ग्राहक को सुविधा दे रही है, तो हम सभी भी इस बात को स्पष्ट तरीके से समझ ले की सरकारी कर्मी भी अपनी सेवाओं को देने में कोताही नहीं बरते. हमारी सेवाएं ग्राहकों की संतुष्टि पर निर्भर है. इस निर्देश के बाद जिले के सभी डाकघरों के डाकपाल इस अभियान में अभी से जुट गये है. वहीं प्रधान डाक घर सभी डाक निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के डाकपालों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक बीमा अर्जित करने की सलाह दे रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है