22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : एलएनडी कॉलेज में आंतरिक परीक्षा संपन्न

चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में सेकेंड सेमेस्टर की आंतरिक लिखित परीक्षा मंगलवार को समाप्त हो गई.

मोतिहारी. शहर के एलएनडी कॉलेज में 10 जुलाई से संचालित सत्र 2024-28 की चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में सेकेंड सेमेस्टर की आंतरिक लिखित परीक्षा मंगलवार को समाप्त हो गई. प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है. मंगलवार को चार पालियों में एईसी-2 के तहत सभी मेजर कोर्सों के एनवायरमेंटल साइंस पेपर की परीक्षा थी. प्रथम पाली में इतिहास व मनोविज्ञान मेजर कोर्स के 716 विद्यार्थी, द्वितीय पाली में राजनीति विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान व गणित मेजर कोर्स के 849 विद्यार्थी, तृतीय पाली में भूगोल व अर्थशास्त्र मेजर कोर्स के 771 विद्यार्थी तथा चतुर्थ पाली में हिंदी, दर्शनशास्त्र उर्दू व अंग्रेजी मेजर कोर्स के 584 विद्यार्थी उपस्थित रहे. इस आंतरिक परीक्षा में अनुपस्थित व उत्तीर्ण विद्यार्थियों को क्रेडिट का नुकसान हो सकता है. निर्धारित क्रेडिट के अभाव में उन्हें तीसरे क्रेडिट में प्रोन्नत से वंचित होना पड़ सकता है. परीक्षा के सफल संचालन में इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. सुबोध कुमार, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. दुर्वादल भट्टाचार्य, दुर्गेशमणि तिवारी, डॉ. दीपक कुमार, राकेश रंजन कुमार, प्रो. अरविंद कुमार, राजनीति विज्ञान सहायक प्राध्यापक डॉ. कृष्ण कुमार कृष्णा, डॉ. जौवाद हुसैन, डॉ. संतोष विश्नोई, डॉ. रविरंजन सिंह, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. रामप्रवेश, डॉ. स्वर्णा रानी, डॉ. शरतचंद्र, डॉ. दीपक कुमार भगत, रविरंजन कुमार, उज्जवल कुमार व मोहन आदि परीक्षा में सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel