मोतिहारी. फसल सहायता योजना में गड़बड़ी मामले की जांच की मांग उठने लगी है. क्याेंकि किसानों के लिए आवंटित करीब 34 करोउ़ रूपये में बीमा धंधंबाजों के द्वारा आधी राशि काट कर दी जा रही है . धंधेबजों का कहना है कि किसानों का बीमा कराने या वरीय स्तर पर स्वकृत कराने में राशि खर्च नहीं होती ऐसे में कटौती कर राशि दी जाति है .इसे किसान भी स्वीकार करते है. इन धंधेबाजों में घोड़ासहन ,चिरैया, बंजरिया ,कोटवा,चकिया सहित कई प्रखंडों के पहुंच वाले लोग शामिल है .इधर रकबा से अधिक आवेदन देने वाले करीब 66 पंचायतों की जांच डीएम सौरव जोड़वाल के निर्देश पर की जा रही है .किसानों का कहना है कि जन्हें बीमा राशि दी जानी है या दी जा रही है उसकी जांच डोश्र टू डोर होनी चाहिए ताकि सही तथ्य सामने आ सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है