Motihari: मोतिहारी. शहर के बेलबनवा निवासी स्व. नंद किशोर सिंह के पौत्र एवं संजय सिंह के पुत्र इशान सिंह ने एशियन जूनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में दो स्वर्ण पदक जीतकर जिले सहित राज्य का नाम रौशन किया है. यह प्रतियोगिता देहरादून में आयोजित की गई थी, जिसमें एशिया के कई देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. इशान सिंह वर्तमान में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्होंने अपनी शिक्षा मुंबई में पूरी की है, जहां वे 12वीं तक पढ़ाई कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर पावरलिफ्टिंग में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इनके इस उपलब्धि पर रंजीत सिंह, सोमेश्वर सिंह, शंभू नाथ सिंह, बलराम सिंह, सुधीर राव, जगत सिंह, अरुण सिंह, अजय सिंह, राजू सिंह, धीरज सिंह, सोनू सिंह, पिंटू सिंह, अभिषेक,प्रशांत चौधरी, विनय कुमार, विकास सिंह, मंजीत सिंह ,शैलेन्द्र बाबा,रवि सिंह एवं विकास कुमार आदि ने शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है