Motihari: मोतिहारी. पेड़ बचाकर ही हम पर्यावरण को जीवन के अनुकूल बनाये रख सकते हैं. हम सभी का पुनीत कर्तव्य एवं दायित्व है कि पर्यावरण को बचाए रखने व प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें तथा इस भूमंडल को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करें. उक्त बातें विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को न्यायालय परिसर में आयोजित जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज देवराज त्रिपाठी ने कही. वे विश्व पर्यावरण दिवस पर न्यायालय परिसर में अपने अन्य न्यायधीशों के साथ दर्जन भर फलदार एवं छायादार वृक्षों का पौधारोपण किए. पौधारोपण में न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संदीप सिंह, विशेष अनन्य उत्पाद न्यायालय-2 के न्यायाधीश मुकुंद कुमार, प्राधिकार के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी -6 श्वेता सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पुनीत कुमार तिवारी,न्यायाधीश राघवेंद्र नारायण सिंह, ब्रजेश कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, राकेश कुमार तिवारी, कमलेश चंद्र मिश्रा, विद्या प्रसाद, राज विजय सिंह, अजय शंकर प्रसाद, रेशमा वर्मा, न्यायिक पदाधिकारी गरिमा रानी, सुमिता रंजन, इलियाना ऐश्वर्या किरण, गौरव सिंह आदि न्यायाधीश, न्यायिक पदाधिकारी एवं न्यायालय कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है