Motihari: पीपराकोठी. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को एसएसबी के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार के नेतृत्व में स्थानीय एसएसबी कैम्प एवं भारत नेपाल सीमा पर कार्यरत इस वाहिनी के सभी सीमा चौकियों के कार्यक्षेत्र में वृहद् रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने फलों का पौधा लगाते हुए सभी जवानों को बताया कि वातावरण में प्रदूषण की मात्रा बहुत ज्यादा होने से जीवन दायनी ऑक्सीजन की मात्रा धीरे-धीरे कम होते जा रही है. इसलिए हमे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहिए. ताकि पृथ्वी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके. इस दौरान सभी ने फलदार पौधे लगाए व इसकी सुरक्षा का प्रण भी लिया. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा साथ ही वाहिनी के अधिनस्थ अधिकारी बनाम जवानों के बीच प्रश्नोत्तरी एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है