22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकतंत्र का रक्षा करना पार्टी का मूल्य कर्तव्य: सर्वोदय शर्मा

लोकतंत्र का रक्षा करना भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सदस्यों का मूल कर्तव्य है.

मोतिहारी. लोकतंत्र का रक्षा करना भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सदस्यों का मूल कर्तव्य है. इसे पूरा करने के लिए जनवादी शक्तियों को गोल बंद कर जन आंदोलन के रास्ते से लोकतंत्र पर खतरा पहुंचाने वाले शक्तियों का सामना करना होगा. उक्त बातें भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा शहर के बसतपुर में आयोजित एक दिवसीय कार्यकर्ता कन्वेंशन को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड सर्वोदय शर्मा ने कहीं. श्री शर्मा ने छात्र नौजवान महिला एवं वैसे समूह जो शोषण एवं दमन के शिकार हैं उनके समस्याओं को चिन्हित कर संघर्ष का रास्ता अख्तियार करते हुए पार्टी के विस्तार करने हेतु कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. वहीं पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह ने जनवादी केंद्रीयता पर गौर करते हुए कार्यकर्ताओं को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की. अंत मे आगत पार्टी कार्यकर्ता का अभिनंदन करते हुए पार्टी के विस्तार हेतु उचित एवं आवश्यक कदम उठाने का आह्वान पार्टी जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने की. कन्वेंशन का अध्यक्षता कामरेड राजमंगल प्रसाद ने किया. मौके पर अशोक पाठक ,बंकिम चंद्र दत्त ,समसुल हक अंसारी, धनंजय पुरी ,मुकेश कुमार ,संतोष कुमार ,हरेंद्र प्रसाद सिंह, दिलीप कुशवाहा ,अनिल प्रसाद, ब्रजकिशोर गुप्ता ,मोहम्मद एजाजुल हक, अजय यादव, ध्रुव त्रिवेदी ,निर्मला चांदनी, मोहम्मद जमालुद्दीन,धर्मनाथ यादव, विपिन बिहारी दुबे ,शक्तिनाथ तिवारी, सुधांशु कुमार शेखर,सुनील राम,दिलीप कुशवाहा,रामलाल गुप्ता, सत्येंद्र कुमार सूर्य, बीना देवी, इंदल साहनी, शशि रंजन शर्मा,पिंटू यादव सहित अन्य लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel