Motihari: केसरिया. श्रावण मास की तीसरे सोमवार को उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध केशरनाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं व कांवरियों का पूजा अर्चना व जलाभिषेक के लिए लंबी कतार लगी रही. करीब पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केसरनाथ को जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर मंदिर कमेटी की ओर से बास का बला लगाकर विशेष व्यवस्था की गयी थी. सतरघाट स्थित गंडक नदी से से जल भरकर शिव भक्त आठ किलोमीटर की दूरी तय कर बोल बम का नारा लगाते हुए केसरनाथ मंदिर पहुंच कर कतारबद्ध होकर बाबा का जलाभिषेक किया. इसमें काफी संख्या में महिला, पुरुष, युवा व बच्चे भी शामिल थे.मंदिर प्रबंधक रंजन कुमार सिंह ने बताया की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए अर्धा लगाया गया था.भागवाधारी नितेश, रिशु कुमार गुप्ता, समेत कई श्रदालुओं ने बताया की प्रत्येक सोमवार को हम लोग जलाभिषेक करने जाते हैं. इधर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया की मंदिर से सड़क की महिला व पुरुष पुरुष बल की तैनाती की गई थी.वहीं बौद्ध स्तूप परिसर स्थित राजमाता मंदिर में भी लोगों ने पूजा अर्चना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है