Motihari: चकिया. प्रखंड जदयू ने सोमवार को ”बूथ जीतो-चुनाव जीतो” के नारे के साथ पंचायत स्तरीय बूथ समिति की बैठक के दूसरे चरण की शुरुआत की. बैठक में संगठन की मजबूती और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर चर्चा हुई.इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा हुई. मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए.कार्यक्रम का आयोजन चकवारा पंचायत के नरहर पकड़ी तथा कुड़ीया पंचायत के परसौनी खेम में किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता दोनों पंचायत अध्यक्ष छोटेलाल पटेल एवं मुन्ना साह ने तथा संचालन प्रखंड अध्यक्ष लखन पटेल ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिपरा विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार भास्कर ने मुख्य रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी मोहन राय, नगर अध्यक्ष विशाल कुमार, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रवि नारायण बिंदिया, सुनिल यादव, महिला प्रखंड अध्यक्ष निर्मला देवी, सहित अन्य कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है