Motihari: तुरकौलिया. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलवा राय टोला नरियरवा पंचायत के बेलवा खास गांव में नवनिर्मित संकट मोचन महावीर मंदिर में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. 251 कुवांरी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर चल रही थी. कलश यात्रा के आगे आगे आचार्य पंडित त्रिलोकी नाथ मिश्र वैदिक मंत्रोच्चरण करते हुए चल रहे थे. पीछे पीछे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों के द्वारा जयकारे की नारे लगाई जा रही थी. पूरा सड़क मार्ग जयकारा से गूंज उठा था. गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा के के विवहंगम दृश्य से लोग भाव विवाहल थे. मधुमलती स्थित सिकरहना नदी से जल भरकर मंदिर प्रांगण में आया. पंडित त्रिलोकी मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ भगवान हनुमान का प्राण प्रतिष्ठा कराए. कलश यात्रा में यज्ञ समिति के अध्यक्ष हरिशंकर साह, सचिव पैक्स अध्यक्ष राजेश्वर साह, कोषाध्यक्ष रूपलाल महतो, राम्भु साह, भोला प्रसाद, राजू महतो, लालबाबू महतो रामायण पासवान सहित अनेक श्रद्धालु भक्त शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है