22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : राधे-कृष्ण मठ में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा

प्रखण्ड क्षेत्र के ताजपुर पटखौलिया स्थित राधे-कृष्ण मठ परिसर में गुरुवार से पाँच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरुआत की गई.

Motihari : केसरिया.स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र के ताजपुर पटखौलिया स्थित राधे-कृष्ण मठ परिसर में गुरुवार से पाँच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरुआत की गई. प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ इस महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. मठ परिसर से गाजा-बाजा, घोड़ा, दर्जनों वाहनों के काफिया के साथ निकली कलश यात्रा ताजपुर पटखौलिया, रामपुर, सुन्दरापुर होते हुए सतरघाट स्थित गंडक नदी पहुँची. जहाँ यज्ञाचार्य पंडित रामप्रकाश मिश्र गर्ग व अन्य विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गयी. जिसके बाद महायज्ञ के मुख्य यजमान भारत उत्थान संघ के चेयरमैन सह मुंबई उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता ताजपुर पटखौलिया निवासी राकेश कुमार सिंह व उनकी पत्नी साधना सिंह ने नदी से जल भर यज्ञस्थल के लिए प्रस्थान किये. मुख्य यजमान के साथ कलशयात्रा में 1001 कन्याओं ने भाग लिया. महायज्ञ के दूसरे व तीसरे दिन क्रमशः शुक्रवार व शनिवार को पूजा की जाएगी. मुख्य यजमान श्री सिंह ने बताया कि महायज्ञ के अंतिम दिन 19 मई को मठ में राधे-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यह प्रतिमा जयपुर से मंगाई गयी है. यह विशेष प्रकार के पत्थर से निर्मित है. जिसकी स्थापना से मठ की शोभा और बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि इस यज्ञ के माध्यम से गाँव, समाज व देश की उन्नति व समृद्धि की कामना की जा रही है. इस आयोजन में समाज के हर वर्ग का भरपूर सहयोग प्राप्त है. कलश यात्रा में पप्पू सिंह, विकास कुमार सिंह उर्फ निप्पू सिंह, पूर्व मुखिया रिंकू कुमारी, पीताम्बर राम, संजय कुमार यादव, रामबहादुर राय, मंजय पासवान, कुन्नू सिंह, मणिभूषण ठाकुर, मिठू सिंह, मंटू सिंह, छोटू सिंह, किशन सिंह, विनोद राय,अखिलेश कुमार, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel