Motihari news : मोतिहारी. हिंदी साहित्य सभा महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के गांधी भवन परिसर स्थित नारायणी कक्ष में हिंदी के सुप्रसिद्ध आलोचक कमल किशोर गोयनका के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कमल किशोर गोयनका को उनकी कृतियों के लिए सदैव याद किया जाएगा. जब भी प्रेमचंद को याद किया जाएगा उनके साथ गोयनका को भी याद किया जाएगा. मैं उनकी स्मृतियों को नमन करता हूं. हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. गोविंद प्रसाद वर्मा ने कमल किशोर गोयनका के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए कहा कि हम सबको उनके द्वारा किए गए शोध कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए. हिंदी विभाग की वरिष्ठ शोधार्थी सुश्री रश्मि सिंह ने डॉ.गोयनका के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग के सभी शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी विकास कुमार ने किया किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है