22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari :केजरीवाल ने आम आदमी को राष्ट्रीय ऐजेंडा पर खड़ा किया

आम आदमी पार्टी कार्यालय स्थित शहीद जगदेव बाबू स्मृति सभागार में आप पार्टी ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित जाति तोड़ो समाज जोड़ो सम्मेलन आयोजित हुआ.

Motihari : मोतिहारी.आम आदमी पार्टी कार्यालय स्थित शहीद जगदेव बाबू स्मृति सभागार में आप पार्टी ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित जाति तोड़ो समाज जोड़ो सम्मेलन आयोजित हुआ.जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने अध्यक्षता की. में आयोजित हुआ। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार की तरह बिहार में भी आप की सरकार बनने पर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के साथ रोजगार की व्यवस्था की जाएगी. जिससे बिहार के लोगों को सारी सुविधाएं बिहार में मिले. बिहार के लोगों को रोजी-रोजगार के लिए दूसरा प्रदेश जाना नहीं पड़े. बिहार में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. सिर्फ रोजगार के दरवाजे खोलने की जरूरत है. प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ही आम आदमी को राष्ट्रीय ऐजेंडा पर बनाए रख सकते हैं. महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष रूबी सिंह कुशवाहा औरउमा दफ्तूआर ने कहा कि दिल्ली चुनाव में भी भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की सभी योजनाओं को अक्षरस: लागू करने की बात करके सत्ता में तो आ गई लेकिन अपना एक भी योजना लागू नहीं कर पाई है. जिससे दिल्ली वासियों में भारी आक्रोश है. जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने मंच संचालन किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता रामधार राय ने किया. सम्मेलन में बीरेंद्र जलान, डा.सुनील कुमार चौधरी, अरविंद कुमार पंकज सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel