22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari:चकिया की महिला पर्यवेक्षिका का सड़क दुर्घटना में मौत

चकिया बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका मनीषा कुमारी आंगनबाड़ी केंद्रों के औचक निरीक्षण के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी, घायलावस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

Motihari:केसरिया. चकिया बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका मनीषा कुमारी आंगनबाड़ी केंद्रों के औचक निरीक्षण के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी, घायलावस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मनीषा कुमारी तेजतर्रार और मृदुभाषी स्वभाव की थीं. उनकी मौत से बाल विकास परियोजना केसरिया में शोक की लहर है. केसरिया की प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अम्बालिका कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका तान्या गुप्ता, सेविका महापरिवार की अध्यक्ष रुपम देवी, सचिव जूली कुमारी, सीमा गुप्ता, मंजू कश्यप, विभा कुमारी सहित सभी सेविका, सहायिका, पदाधिकारी और कर्मचारी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

बस की ठोकर से घायल किशोरी की मौत

मोतिहारी . पिपराकोठी में बस की ठोकर से घायल किशोरी की मौत हो गयी. मृतका पिपराकोठी वीर छपरा के मो सफीउल्लाह की पुत्री तरन्नुम खातून (14) है. उसका इलाज मुफस्सिल थाना अंतर्गत एक निजी अस्पताल में चल रहा था. मुफस्सिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई के लिए उसे संबंधित थाना भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel