Motihari: सुगौली .थाना क्षेत्र के एक गांव की एक 18 वर्षीय युवती को बाइक पर बैठाकर एक युवक उसका अपहरण कर ले गया है. आरोपित पक्ष के लोगों ने युवती को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है. पुलिस आरोपित के खिलाफ शिकायत पर युवती की तलाश में जुटी हैं. मामले में थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने बताया कि 8 अप्रैल को उसकी 18 वर्षीय पुत्री को बक्सा गांव निवासी अफरोज मियां का पुत्र अफसर आलम, रहीम मियां का पुत्र चांद बाबू, फिरोज मियां का पुत्र राजा मियां, अफरोज मियां का पुत्र शमी अख्तर, इस्लाम मियां का पुत्र इजमामूल मियां, जुम्मा मियां का पुत्र अफरोज मियां ने सुनियोजित तरीके से उसके घर पर चढ़कर उसकी पुत्री का अपहरण हथियार के बल पर कर लिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है