Motihari: बंजरिया. विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र परसौनी के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सिसवा पूर्वी पंचायत के गोखुला बाजार पर किसान चौपाल आयोजित कर कृषि की नवीनतम तकनीक से किसानों को अवगत कराया गया. इस कार्यक्रम के तहत किसानों को नवीनतम व लाभकारी कृषि तकनीक की जानकारी दी गई. संचालन कृषि समन्वयक कामेश्वर सिंह ने की. कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा आधुनिक तकनीकी अपनाकर कम लागत में गुणवत्तापूर्ण उत्पादन अधिक मात्रा में करने को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. बागवानी मिशन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मंतोष कुमार ने जानकारी दी. पिपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने विभिन्न फसलों के बारे में जानकारी दिए. मौके पर एटीएम अजय कुमार, किसान सलाहकार रितेश कुमार, कृषक सिकंदर राय, महेन्द्र राय, राजेश्वर राय सहित अन्य किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है