Motihari: मोतिहारी. वीर शीरोमणि बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती सदर प्रखंड के रूपडीह गांव में धूम धाम से मनायी गयी. कार्यक्रम बबलू सिंह के आवासीय परिसर के सामने ब्रह्म स्थान के प्रागंण में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता जदयू के वरिष्ठ नेता अमरेन्द्र सिंह ने किया. इस जदयू नेता ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह 80 वर्ष की उम्र में भारत की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ें और जीत हासिल किए. बाबू वीर कुंवर सिंह ने सन 1857 में जगदीशपुर गांव को अंग्रेजों के कब्जे से आजाद करवा कर वहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया. मौके पर अजय कुमार गुप्ता,अशोक कुमार सिंह, सुनील भूषण ठाकुर, राकेश कुमार सिंह, आराधना सम्राट संजय कुमार रमण जी,सोनू कुशवाहा, ब्रजकिशोर पाण्डेय,गोविंद सिंह, शशी भूषण सिंह चुन्नू मिश्रा, रोहित गिरी, कुणाल सिंह, सन्नी सिंह,माधव सिंह,रामपुकार सिंह,जगरूप सहनी, प्रभू सहनी, जगेश्वर सहनी, आदर्श आनंद सिंह, शंभू राउत गोलू सिंह सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है