Motihari :
मोतिहारी.पटना स्थित ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय अप्रेंटिसशिप-कम-रोज़गार मेला में केविवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए.अपने उद्घाटन भाषण में कुलपति प्रो. श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय की उस भूमिका को रेखांकित किया, जो वह अकादमिक जगत और उद्योगों के बीच सेतु के रूप में निभा रहा है.उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को व्यावसायिक एवं उद्योग-उन्मुख कौशल से सुसज्जित कर उनकी रोज़गार क्षमता बढ़ाने के लिए सतत प्रयासरत है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह नीति विद्यार्थियों को कौशल-आधारित पाठ्यक्रमों, इंटर्नशिप्स और अप्रेंटिसशिप कार्यक्रमों के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रही है.इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. रफीक़ उल इस्लाम तथा अप्रेंटिसशिप सेल के नोडल अधिकारी डॉ. पवन कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए. दोनों अधिकारियों ने मेले में उपस्थित औद्योगिक प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर विश्वविद्यालय और उद्योगों के बीच सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम उठाए.यह आयोजन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और राष्ट्र की आर्थिक प्रगति की दिशा में एक प्रभावशाली पहल के रूप में देखा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है