22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: केविवि के प्रो.सुनिल ने सियोल में आयोजित विश्व कांग्रेस में किया विवि का प्रतिनिधित्व

प्रो. सुनील महावर ने 12 से 16 जुलाई के दौरान दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक विज्ञान संघ की 28वीं विश्व कांग्रेस में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया.

Motihari: मोतिहारी.केविवि के गांधीवादी एवं शांति अध्ययन विभाग के अध्यक्ष – सामाजिक कार्य विभाग तथा अधिष्ठाता – सामाजिक विज्ञान संकाय के प्रो. सुनील महावर ने 12 से 16 जुलाई के दौरान दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक विज्ञान संघ की 28वीं विश्व कांग्रेस में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया. इस वैश्विक मंच पर प्रो. महावर ने एक थीम आधारित सत्र की अध्यक्षता की तथा “भारत में लोकतांत्रिक प्रतिरोध और सोशल मीडिया सक्रियता ” विषयक शोध पत्र प्रस्तुत किया. जिसे दीपक कुमार के साथ सह-लेखित किया गया था. यह शोध पत्र भारतीय परिप्रेक्ष्य में डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स की भूमिका और लोकतांत्रिक आंदोलनों में उनके प्रभावों का सम्यक विश्लेषण प्रस्तुत करता है.इस अवसर पर विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने कहा कि आइपीएसए विश्व कांग्रेस में प्रो. महावर की सहभागिता विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय अकादमिक उपस्थिति को रेखांकित करती है तथा शांति और राजनीतिक विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों में सार्थक वैश्विक संवाद, शोध उत्कृष्टता और सहयोग के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. विश्वविद्यालय प्रशासन तथा संकाय सदस्यों ने प्रो. महावर को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देता है. उन्हें वैश्विक मंच पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मूल्यों को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत करने के लिए सराहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel