Motihari : पकड़ीदयाल. थाना क्षेत्र के भूसौलवा गांव में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने सेवानिवृत शिक्षक राजेंद्र बैठा के घर में चोरी कर ली.चोरों मेन गेट का ताला तोड़कर घर मे दाखिल हुए और लाखों रुपए के जेवरात एवं फुलहा वर्तनों की चोरी कर ली.घटना के समय घर के सभी लोग बाहर गए थे.अहले सुबह में ग्रामीणों ने ताला टूटा हुआ देख चोरी की सूचना फोन से घर वाले को दी.चोरी की सूचना मिलने पर पड़ोसी गांव परसा के राजेंद्र बैठा के समधी शिक्षक राजेश्वर बैठा पहुंचे. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. राजेंद्र बैठा की छोटी पतोहु प्रियंका कुमारी अपने मैके मेहसी से भूसौलवा अपने घर पहुंची. फिर चोरी हुई सामानों को सूची बनाई गई. उसने बताया कि राजेंद्र बैठा का इलाज पूर्णिया में चल रहा है. उन्हें दो पुत्र हैं. दोनों नौकरी करते हैं और अपने पत्नी के साथ बाहर ही रहते हैं .प्रियंका कुमारी ने थाने में आवेदन दिया जिसमें कान का झुमका दो पीस, टीका एक पीस, अंगूठी एक पीस, पायल, डरकस, चोटी, बिछिया, चाभी रिंग, हथशंकर, मंगलसूत्र आदि जेवर एवं फुलहा बर्तन करीब दस लाख रुपए का चोरी होने की बात बतायी. इस चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है