Motihari:बंजरिया. राज्य सरकार ने मछुआरा आयोग का गठन कर दिया है. जिसमें भाजपा नेता सह बंजरिया पूर्व प्रखंड प्रमुख ललन कुमार को अध्यक्ष बनाया गया है. वे बंजरिया प्रखंड के अजगरी चूड़ीहरवा टोला के मूल निवासी हैं. वहीं, बक्सर जिले के नया भोजपुर निवासी अजीत चौधरी को उपाध्यक्ष बनाया गया है.आयोग का अध्यक्ष नियुक्त होने पर ललन कुमार ने कहा कि यह दायित्व केवल एक पद नहीं, बल्कि समाज के प्रति मेरी प्रतिबद्धता और सेवा भावना का प्रतीक है. आने वाले समय में न्याय, समानता और सामाजिक समरसता के मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए, मछुआरा समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा.वह इससे पहले भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व बंजरिया प्रखंड का प्रखंड प्रमुख भी रह चुके हैं. अभी फिलहाल गोपालगंज जिला के प्रभारी है. बधाई देने वाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह, सांसद डॉ. संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री सह नरकटिया विधायक डॉ. शमीम अहमद, विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, श्यामबाबू यादव, रक्सौल जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, पूर्व जिलाअध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, प्रदीप सर्राफ, नंदकिशोर पंडित, अनिल जोशी, सुनील चौधरी, अनिल कुमार उर्फ पप्पू यादव, विनोद साह उर्फ ज्योतिलाल, डॉ. पी. पी रंजन, सोनू पाठक, आलोक चौधुर, दीपू चौरसिया, सुरेश प्रसाद, विकास गुप्ता सहित अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है