24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: मोतिहारी में आरोपी के दरवाजे हुआ अंतिम संस्कार, जमीनी विवाद में हुई थी हत्या

Motihari: मोतिहारी में एक जमीनी विवाद में संजय राय की निर्ममता से हत्या कर दी गई. उनकी पत्नी ने हत्या का आरोप शिवपूजन राय और अन्य आरोपियों पर लगाया. घटना के बाद मृतक के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Motihari, सुजीत पाठक मोतिहारी: मोतिहारी जिला के बिजधरी थाना क्षेत्र में रविवार को एक जमीनी विवाद के चलते संजय कुमार की हत्या कर दी गई. मृतक संजय राय की पत्नी कविता देवी ने मामले में 10 लोगों को नामजद और आधा दर्जन अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवलोचन राय को गिरफ्तार कर लिया. कविता देवी ने बताया कि संजय रविवार सुबह शौच के लिए जा रहे थे. उसी वक्त आरोपियों ने उन पर रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके चलते वह बुरी तरह घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

0C8120Da F35D 4843 A784 04872E8C851E
अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़

क्या आरोप लगाया

कविता देवी ने आरोप लगाया कि हत्या के बाद आरोपियों ने उनके घर में घुसकर जरूरी जमीनी कागजात, 30 हजार रुपये और अन्य कीमती सामान लूट लिया. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

घर का इकलौता कमाने वाला था संजय, पांच मासूम बच्चों हुए अनाथ

संजय अपने घर का इकलौता कमाने वाला था. वह भाई में भी अकेला था. उसके चार संतान, जिसमे दो पुत्री व तीन पुत्र हैं. सबसे बड़ी पुत्री सिंधु है, जो थोड़ी समझदार है. बाकि चारों बच्चे अभी नादान हैं. पति की मौत से आहत कविता देवी सदर अस्पताल में कलेजा पीट-पीट कर रो रही थी. उसके पांचों मासूम बच्चे उसे ढांढस बंधाने में लगे थे. कोई मां के आंसू पोछ रहा था तो काेई गले से लगा चुप करा रहा था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

आरोपी के घर से सामने हुआ अंतिम संस्कार

संजय की मौत के बाद उनका परिवार और आसपास के लोग गहरे शोक में हैं. रविवार को संजय का शव पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया. इसके बाद परिजन और गांववाले आरोपी शिवपूजन राय के घर के सामने शव रखकर जिला पुलिस कप्तान को बुलाने की मांग करने लगे. पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयासों के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. सोमवार को करीब दस बजे संजय का अंतिम संस्कार आरोपी शिवपूजन राय के घर के सामने किया गया.

इसे भी पढ़ें: बिहार के सभी जिलों में अगले 24 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel