21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: मुंगेर की तरह पलनवा में बन रहे थे छोटे से लेकर बड़े स्वचालित हथियार

भारत-नेपाल के सीमावर्ती पलनवा में मुंगेर की तरह गन फैक्ट्री बैठायी गयी थी. एक साल से मुंगेर का टेक्नीशियन नैयर आलम यहां हथियार बनाने का काम कर रहा था.

Motihari: मोतिहारी.भारत-नेपाल के सीमावर्ती पलनवा में मुंगेर की तरह गन फैक्ट्री बैठायी गयी थी. एक साल से मुंगेर का टेक्नीशियन नैयर आलम यहां हथियार बनाने का काम कर रहा था. वह अबतक दर्जनों हथियार बना नेपाल से लेकर सीमावर्ती इलाकों में सप्लाई कर चुका है. उसके साथ छपरा का अमिताभ शर्मा भी छोटे से लेकर बड़े स्वचालित हथियार बनाने में माहिर है. पलनवा सिरसिया के पंकज सिंह की सरपरस्ती में नैयर व अमिताभ ने मिल गन फैक्ट्री बैठायी थी. इसका खुलासा गन फैक्ट्री के उद्भेदन के बाद हुआ है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मुंगेर का नैयर व छपरा का अमिताभ मास्टर ट्रेनर है. पलनवा सिरसिया का पंकज सिंह व राजेश्वर सिंह उनके संरक्षक हैं. अपने मुर्गी फॉर्म की आड़ में दोनों ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री बैठा रखी थी. कहा कि अधिक हथियार का ऑर्डर मिलने पर नैयर व अमिताभ हथियार बनाने वाले एक्सपर्ट कारीगर भी भेजते थे. कहा कि पहले पंकज व राजेश्वर को गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर मुंगेर से नैयर व छपरा से अमिताभ को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने छापेमारी की तो सभी के होश उड़ गये. उस जगह पर न सिर्फ स्वचालित हथियार ही मिले, जबकि दर्जनों की संख्या में अर्द्धनिर्मित हथियार के साथ अलग-अलग बोर के कारतूस भी बरामद हुए. सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध हथियार की फैक्ट्री का बेखौफ संचालन होना कई सवालों को जन्म दे रहा है. उन्होंने बताया कि इस पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. उसके बैकवार्ड व फॉरवार्ड लिंकेज की का भी पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel