28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: लायंस क्लब ने डॉक्टरों व सीए को किया सम्मानित

नेशनल डॉक्टर्स डे एवं सीए डे के अवसर पर लायंस क्लब रक्सौल के द्वारा शहर के एसएवी स्कूल परिसर में एक कार्यक्रम के बीच डॉक्टरों व सीए को सम्मानित किया गया.

Motihari: रक्सौल . नेशनल डॉक्टर्स डे एवं सीए डे के अवसर पर लायंस क्लब रक्सौल के द्वारा शहर के एसएवी स्कूल परिसर में एक कार्यक्रम के बीच डॉक्टरों व सीए को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष बिमल सर्राफ, सचिव मोहम्मद निजामुद्दीन, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर साइमन रेक्स, प्रियंका सोनी, गणेश धनोठिया आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मंच का संचालन प्रियंका सोनी ने किया. इस दौरान उपस्थित सभी डॉक्टरों एवं सीए को पुष्पगुच्छ एवं दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान अध्यक्ष बिमल सर्राफ ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश में कार्यरत डॉक्टरों ने अपनी जान की बाजी लगा पीड़ितों का इलाज किया. हालांकि इस दौरान बड़ी़ संख्या में डॉक्टरों ने अपनी जान गंवायी थी. उन्होंने कहा कि आज डॉक्टरों के इसी योगदान व बलिदान के सम्मान में देश भर में डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है. किसी भी बड़ी स्वास्थ्य संबंधी आपदा में अपने कर्तव्य का पालन करनेवाले डॉक्टरों को विशेष सम्मान देना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है. वही सचिव म. निजामुद्दिन ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को ठीक रखने की महती जिम्मेदारी सीए के कंधों पर ही रहती है. इनके अतुलनीय योगदान को कभी कमतर नहीं आंका जा सकता है. मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. एसके सिंह , डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. मुराद अलम, डॉ. अरुण यादव, डॉ. प्रहस्त कुमार, डॉ.भावना चौहान, सीए प्रदीप कुमार अग्रवाल, सीए विजय अग्रवाल नारायण रुंगटा, पवन किशोर कुशवाहा, पंकज बरनवाल, हेमंत अग्रवाल, राजीव रंजन, श्वाती सिंह, पूनम सर्राफ, नीलम हिसारिया, सीमा बरनवाल, दीपा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel