मधुबन. राजेपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर सरैया गांव निवासी शराब माफिया प्रमोद राय को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार शराब शराब तस्कर के विरुद्ध मेहसी थाना में प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तार तस्कर को पुलिस ने मेहसी पुलिस को सौंप दिया है.पुलिस के अनुसार मेहसी थाना क्षेत्र के भीमलपुर पंचायत भवन के 1 मई मई 2025 की रात्रि में शराब की खेप राजेपुर की तरफ ला जाने के दौरान जीरा गिट्टी लदी ट्रक से 1926 लीटर विदेशी शराब की खेप बरामद किया था. इस दौरान ट्रक चालक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि अन्य तस्कर भागने में सफल रहा था. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया तस्कर प्रमोद राय के गांव आने की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है, जिसे मेहसी पुलिस को सौप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है