Motihari: पिपरा. पिपरा पुलिस ने मंगलवार कि देर रात थाना क्षेत्र के चिंतामन पुर गांव के समीप एन एच 28 पर छापेमारी कर पीकअप से ले जा रहे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है.पुलिस 3 तस्कर को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार शराब तस्करों में पीक अप चालक कानपुर नाथूद्बार का अजय कुमार पिता महेश्वर पासवान एवं अमरनाथ पासवान पिता रामबरन पासवान सोहन दास पिता खाखरू दास है. वही बरामद शराब मे रॉयल स्टैग 750 एमएल का 33 पेटी 473 बोतल 354.75 लीटर बलेन्डर प्राईड 750 एमएल मे एक पेटी 45 बोतल 42.75 लीटर रेड लेबल 750 एमएल मे 2 पेटी 24 बोतल 18 लीटर एवं जब्त पीक अप नम्बर डी एल 11 ए एल 4917 गाड़ी है थाना अध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि सुचना मिली थी कि एक पीक अप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मुजफ्फरपुर के तरफ जा रहा है बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि बरामद शराब दिल्ली से लोड कर समस्तीपुर जा रहा था बताया कि अग्रीम कार्रवाई के बाद गिरफ्तार तिनो शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत मे बुधवार को मोतिहारी भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है