Motihari: बंजरिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के खड़वा मुशहर टोली गांव के समीप से एक शराब तस्कर को किया है. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के झखिया नयका टोला का उमेश सहनी उर्फ सरोज सहनी उर्फ पगला हैं. उस पर 5 हजार रूपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर खड़वा मुशहर टोली के समीप से उसको दर दबोच लिया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि उमेश सहनी उर्फ सरोज सहनी उर्फ पगला पर बंजरिया थाने में 3 शराब तस्करी से जुड़े मामले दर्ज है. कहा कि जिले के विभिन्न थानों में भी उसके विरुद्ध शराब तस्करी का मामल दर्ज है. जिसका पता लगाया जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. बताया कि पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है