Motihari: मोतिहारी . पिपराकोठी के जीवधारा से शराब तस्कर चंदन गुप्ता पकड़ा गया. उस पर दस हजार का इनाम घोषित था. वह जीवधारा का रहने वाला है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चंदन को उसके घर से दबोच लिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चंदन पर मोतिहारी के विभिन्न थानों में शराब तस्करी से जुड़े डेढ दर्जन मामले दर्ज है. कहा कि उसपर मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद व गया जिले के विभिन्न थानों में भी शराब व स्पिरिट तस्करी का मामल दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. बताया कि चंदन पर सुगौली में एक, पिपराकोठी में तीन व मुफस्सिल थाने में शराब तस्करी के पांच मामले दर्ज है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, पिपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, दारोगा आदित्य कुमार भारद्वाज, राजवीर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है