22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: जिले के 40 भू-माफिया, शराब व मादक पदार्थ के तस्करों की बनी सूची

अपराध से धन अर्जित करने वाले 40 बदमाशों की सूची बनायी गयी है.

Motihari: मोतिहारी . अपराध से धन अर्जित करने वाले 40 बदमाशों की सूची बनायी गयी है. इसमे शराब व मादक पदार्थ के तस्करों के अलावा भू-माफियाओं का भी नाम है, जिसने बहुत कम दिनों में अकूत सम्पत्ति अर्जित कर लिया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अपराध से धन अर्जित करने वालों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिन बदमाशों के नाम की सूची बनायी गयी है, उसमें छतौनी के चुमन पटेल, गोविंदगंज खजुरिया का राहुल मुखिया, मेयर पति व राजद नेता देवा गुप्ता, धर्मसमाज चौक का सुगंध गुप्ता, सुगौली गोड़िगांवा का झुन्नु सहनी, सुगौली मेहवा का व्यास सहनी, तुरकौलिया चिउटही का संजीव यादव, बंजरिया नया टोला का रवि गुप्ता, रघुनाथपुर का अमीर सहनी, बालगंगा का बलराम सिंह, रघुनाथपुर के बिरता का पप्पु गिरि, मुफस्सिल टिकुलिया का मुखी सहनी, लखौरा अजगरवा का मुकेश सहनी,पिपराकोठी जीवधारा का रंजीत गुप्ता, कोटवा बैरिया का संजय यादव, भोपतपुर चौबे टोला का संतोष साह, चकिया फुलवरिया का अशोक साह,पिपरा चकनिया का जसीलाल सहनी, मेहसी बथना का रामस्नेही भगत,गोविंदगंज का राहुल सिंह,हरसिद्धि दामोवृति का संतोष सहनी, पहाड़पुर बलुआ का अभिमन्यु कुमार सिंह, पहाड़पुर बनकट का बिरबहादूर पाण्डेय, रक्सौल सिसवा का मुन्ना यादव, रक्सौल कॉलेज रोड का असलम अली, हरैया बैरिया वृत घुपवा टोला का सुभाष पंडित, दरपा का विरेंद्र मुखिया, रामगढवा बेला का इनामुल अंसारी, ढाका झउआ का भवानी सिंह, ढाका आजाद चौक का रूपेश कुमार, कुंडवाचैनपुर के खरही का संजीत कुमार, घोड़ासहन पुरहनिया का सुरेंद्र प्रसाद, चिरैया महुआही का जीमदार सहनी, चिरैया सपगढा का ललन राय, पकड़ीदयाल डुमरवा का बिगू राय, फुलवार का रामसागर पूरी, पताही बखरी का सुबोध राम, व महम्मदा का विकश राम का नाम शामिल है. इसमे कुछ भू-माफिया, तो कुछ शराब व मादक पदार्थ के तस्कर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel